अंधविश्वासः तांत्रिक के कहने पर एक गांव के लोगों ने दूसरे गांव के एक परिवार पर किया जानलेवा हमला
नदिया। नदिया जिले के शांतिपुर थानांतर्गत छोटा जीरापुर गांव के बाशिंदा राजभर परिवार पर घर में भूत पालने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी गांव के लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में राजभर परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गए। पड़ोसी ग्राम डंखीरा के निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि राजभर परिवार अपने घर में भूत पालता है और उनके कहने पर ही भूत उनकी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था। इसी संदेह में उस गांव के लोगों ने अचानक राजभर परिवार पर हमला कर दिया और इस दौरान राजभर परिवार के सदस्यों की उन लोगों ने जमकर पिटाई की। इस घटना में जख्मी हुए सभी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शांतिपुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी राजभर परिवार के सदस्यों पर लाठी, डंडों के साथ ही धारदार हथियारों से भी हमले किए गए हैं। रविवार रात हुई मारपीट की इस घटना के बाद से ही दोनों गांवों में तनाव का आलम है। पीड़ित परिवार की ओर से हमलावरों के खिलाफ शांतिपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस उक्त मामले की छानबीन में जुटी है। गौर हो कि आरबंदी एक नंबर ग्राम पंचायत के डंखीरा ग्राम निवासी एक किशोरी बीते कई महीनों से बीमार चल रही है, ऐसे में उसके घरवाले उसे डॉक्टर के पास न ले जा झाड़-फूंक करा रहे थे। वहीं तांत्रिक ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी राजभर परिवार के भेजे गए प्रेत आत्माओं की चपेट में है। इससे आक्रोशित हो उन लोगों ने राजभर परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि राजभर परिवार पर हमला के दौरान उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई शुरू कर दी।