National

Election 2019 राजस्थान सरकार ने आम चुनाव मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

जयपुर। राजस्थान सरकार ने आम चुनाव के मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरण में 29 अप्रैल व 6 मई को होना है। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत सम्बद्ध लोकसभा क्षेत्रों के कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

वित्त विभाग के निदेशक (बजट) शरद मेहरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दिवस 29 अप्रैल (सोमवार) को टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़- बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। इसी प्रकार दूसरे चरण के मतदान दिवस 6 मई (सोमवार) को गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा एवं नागौर निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button