अब रोपित किए जाने वाले पौधे भी होंगे आधार कार्ड से लिंक
हिसार। अब रोपित किए जाने वाले पौधे भी आधार कार्ड से लिंक होंगे। हिसार के वन विभाग ने पौधगीरी योजना के तहत पौधे लगाने के साथ ही उन्हें आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। विद्यार्थियों को पौधे लगाने के साथ ही अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और उनके द्वारा लगाए जाने वाले पौधों को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। पौधगिरि अभियान खासतौर से विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक बच्चे को एक पौधा दिया जाएगा। बच्चा पौधे को रोपेगा और उसकी देखभाल करेगा। छह महीने बाद उस बच्चे के लगाए पौधे की जानकारी ली जाएगी और अगर पौधा ठीक से मिला तो बच्चे को 50 रुपये मिलेंगे। वन विभाग हर छह माह बाद इन पौधों की रिपोर्ट तैयार कर शीर्ष अधिकारियों को भेजेगा। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पवन कुमार भानखड़ ने बताया कि पौधगिरि योजना के तहत हिसार के स्कूलों व संस्थाओं को दो लाख विशेष किस्म के पौधों का वितरण किए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर साल मानसून के मौसम में वन विभाग हरियाली बढ़ाने के लिए आम लोगों में लाखों पौधों का वितरण करता है।इन पौधों में मात्र 10 से 20 फीसद ही जीवित रहते हैं। बाकी देखभाल के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। इसे रोकने के लिए सभी संस्थाओं व स्कूलों से आधार कार्ड नंबर तो लिए ही जा रहे हैं साथ ही पौधे लेने वाले अन्य लोगों से शपथ पत्र भी लिया जा रहा है कि वे पौधों की उचित देखभाल करेंगे।