Uttarakhand

दून पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को राजाजी नेशनल पार्क से किया रेस्क्यू

देहरादून। आज दिनांक 23. 2.20 की प्रातः स्थानीय व्यक्तियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा थाना क्लेमेंटाउन पुलिस को सूचना दी गई कि दी दिनाँक 22.2.2020 की शाम से एक इनोवा कार भन्दूवाला, डोईवाला – दूधली मार्ग में खड़ी है जिसमें से तीन विदेशी नागरिक उतरकर शाम के समय राजाजी नेशनल पार्क के अंदर जंगल में गए थे किंतु वापस नहीं आए हैं क्योंकि मामला विदेशी नागरिकों से संबंधित था तो मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा की एक टीम बनाकर राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया,  जिस पर  7 घंटे की कड़ी मेहनत के पश्चात तीनों विदेशी नागरिकों  1- ithan age  39 ,2- Tobias John age- 42, 3- mark andrew age -43  तीनों निवासी अमेरिका को रेस्क्यू कर लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम तीनों मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल के क्लिफटन हॉस्टल में परिवार सहित रुके हुए हैं।  हम लोग ऋषिकेश घूमने जा रहे थे तो रास्ते में हमें राजाजी नेशनल पार्क दिखाई दिया तो हम अपने कार को  खड़ी करके अंदर घूमने चले गए किंतु अंधेरा होने के कारण हम रास्ता भटक गए थे, तीनों रेस्क्यू किए गए विदेशी नागरिकों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button