News UpdatePoliticsUttarakhand

आप ने कैंटोनमेंट बोर्ड चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा की

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने कैंटोनमेंट बोर्ड के प्रस्तावित चुनाव के परिपेक्ष में प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा की इस संबंध में देहरादून के धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय मे 3 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस दौरान प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने 3 विधानसभाओं धर्मपुर, देहरादून कैंट एवं मसूरी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने एवं पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड चुनाव के लिए एक चुनाव संचालन कमेटी का निर्माण जल्द ही किया जाएगा।

      इस मौके पर डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि चुनाव एक युद्ध की तरह होता है और युद्ध तभी जीता जाता है जब पूरे उत्साह एवं दमखम तैयारी के साथ युद्ध में उतरा जाए उन्होंने सभी पदाधिकारियों में अपने वक्तव्य से जोश भरने का काम किया। इस मौके पर देहरादून कैंट विधानसभा के प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने सभी को कैंटोनमेंट बोर्ड से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया एवं कैंट प्रभारी होने के नाते चुनाव को दमदार तरीके से लड़ाने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट हो चुनाव में लग जाने की बात कही।

      इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना एवं कमलेश रमन ने भी अपने विचार रखे वही कैंट विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बिंद्रा, धर्मपुर के विधानसभा अध्यक्ष सुशील सैनी और मसूरी विधानसभा के अध्यक्ष सीपी सिंह ने अभी तक की तैयारियों के बारे में पार्टी के शीर्ष नेताओं को अवगत कराया। इस मौके पर दीपक निमरानियां, हरकिशन सिंह,श्याम बाबू पांडे, सुदेश सैनी, नासिर खान, अशोक सेमवाल ,सुधा पटवाल ,अक्षय शर्मा, महिपाल सिंह, शरद जैन, गुलफाम मलिक, राजेश कटारिया, अजय जोन, बीएन शर्मा, अनिल शर्मा, इकबाल राव,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button