AdministrationNews UpdatePoliticsUttarakhand

“बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के 15वें एवं 16वें लकी ड्रॉ की ऑनलाईन माध्यम से की गयी घोषणा

देहरादून। वित्त मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के 15वें एवं 16वें लकी ड्रॉ की घोषणा ऑनलाईन माध्यम से की जिसमें जनवरी तथा फरवरी 2024 में उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड किये गये बिलों को शामिल किया गया।
      मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना चलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत अब तक चौदह मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं।
       वित मंत्री ने कहा कि आज का आयोजन 15वें तथा 16वें मासिक लकी ड्रॉ के विजेताओं का चयन किये जाने के लिए आयोजित किया गया है, जिनके द्वारा पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को BLIPUK App पर अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के मासिक लकी ड्रॉ में 01 जनवरी, 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 95,139 बिलों तथा 01 फरवरी, 2024 से 29 फरवरी, 2024 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 79,684 बिलों को शामिल किया गया है। योजना के अन्तर्गत अब तक 83,325 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा लगभग रु0 241.76 करोड़ मूल्य के 5,73,504 बिल अपलोड किये गये हैं। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2024 तक किया गया है।
      मंत्री ने कहा कि “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना में ग्राहकों को मासिक पुरस्कार के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के पश्चात भी प्रत्येक माह 31 मार्च, 2024 तक उपभोक्ताओं के पास बिल अपलोड करने पर मासिक पुरस्कार के रूप में 500 मोबाईल फोन, 500 स्मार्ट वॉच तथा 500 ईयर फोन को जीतने का अवसर होगा।
     वित्त मंत्री द्वारा लकी ड्रॉ की घोषणा करते हुए समस्त जनता से प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त करने की अपील की गयी तथा समस्त विजेताओं का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 2022-23 (माह फरवरी तक) रु0 6807 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2023-24 (माह फरवरी तक) में  रु0 7623 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 12 प्रतिशत अधिक है।

Related Articles

Back to top button