News UpdateUttarakhand

जब तक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती देहरादून से कहीं नहीं जाएंगेः हरीश रावत

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जब तक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है वे देहरादून से कहीं नहीं जाएंगे। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने के बाद हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुप्पी साध ली और यह बोलते हुए निकल गए कि उनको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है।
बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक अनुपमा रावत के फेरुपुर स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हरीश रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो लोग पार्टी के समर्थित चुनाव लड़ेंगे उन्हें सभी को मिलजुलकर जिताने का कार्य करना है। पार्टी में भितरघात का कार्य करने वालों को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा। पंचायत के आरक्षण को लेकर भी हरीश रावत ने कई सवाल उठाये।
विधायक अनुपमा रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस ही अपना परचम लहराएगी। इस मौके पर तबरेज आलम, अर्जुन ठाकुर, राव आफाक अली, साधु राम, महावीर रावत, नजाकत अंसारी, अश्वनी पाल, मुकर्रम अंसारी, डॉ. विजेंद्र अजीत चौहान, राजवीर, रमेश कुमार, शमशेर, दीपचंद, मनोज कुमार, गुलशन अंसारी, गब्बर सिंह पंवार, मनजीत, विक्रम सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, कुलवीर, कुलदीप सिंह, मानवेंद्र, अमित सैनी, प्रशांत, संदीप कुमार, हेमचंद, शकील अहमद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button