जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आपने दिया साथ : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक बार फिर से चुनाव प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने बुधवार (21 मार्च) को चिकमंगलूर में रैली को संबोधित करते हुए दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया। राहुल ने कहा, ‘आपलोगों ने मेरी दादी (इंदिरा गांधी) का उस वक्त समर्थन किया था, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। आपलोगों को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूंगा।’ इंदिरा गांधी ने वर्ष 1978 में चिकमंगलूर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे बीएस. येदियुरप्पा पर निशाना साधना नहीं चूके। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं, लेकिन मंच पर उनके साथ वे नेता मौजूद रहते हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके हैं। इसमें बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार (येदियुरप्पा) भी शामिल हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष कई मौकों पर भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर हमला कर चुके हैं।
हासन में किया रोड शो: राहुल गांधी ने हासन में रोड शो भी किया। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी थे। राहुल ने बड़ी तादाद में जुटे लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक के सीएम और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बस में सवार थे। मालूम हो कि लोगों का समर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस ने ‘जन आशीर्वाद बस यात्रा’ निकाली है। यह बस राज्य के सभी प्रमुख इलाकों में जाएगी। हासन में राहुल गांधी इंदिरा कैंटीन भी गए और वहां नाश्ता-पानी भी किया। इस मौके पर सिद्धारमैया के साथ लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे। कर्नाटक में अप्रैल के अंत में या मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ ही विपक्षी बीजेपी ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीएस. येदियुरप्पा कई जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। राहुल गांधी पहले चरण के चुनाव अभियान में कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया था।