News UpdatePoliticsUttarakhand
विक्रम एसोसिएशन प्रेमनगर के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात
देहरादून। आज देहरादून आवास पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा जी के नेतृत्व में विक्रम एसोसिएशन प्रेमनगर के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह से मुलाकात कर विक्रम संचालन में आ रही अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया विक्रम एसोसिएशन के लोगों को खासा दिक्कत आ रही है प्रीतम सिंह से मिलकर बताया कि अगर सरकार एक दम से विक्रम बंद कर देगी तो हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा कहीं विक्रम वालों के तो विक्रम के अभी लोन भी चल रहे हैं जिसकी किस्ते बढ़ने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होनें कहा सरकार खुलेआम कानून का मखौल उड़ा रही है। लगातार आरटीओ विक्रम मालिकों पर मैजिक वाहन लेनें के लिए दबाव बना रहा है जो की न्यायोचित नहीं हैै। उन्होंने ने कहा कि कोराना काल मेें ऑटो व सीटी बसों के मालिकों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जनता की सेवा की है तथा अधिकांश विक्रम मालिकों ने बैंकों से ऋण लेकर वाहन खरीदे हुए हैं, वर्तमान में उन्हें किश्त चुकाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा इन वाहन मालिकों को कोई भी सहायता नही दी गई हैं। अब जब सामान्य स्थिति है तब सरकार इस तरह का तुगलगी फरमान जारी कर अपनीे हठधर्मिता का परिचय दे रही है, जो कि अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाहन मालिकों के ऊपर हो रहे अत्याचार का पुरजोर विरोध करती है।
इस मौके पर राजीव पुंज प्रेमनगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर,कुलदीप नरूला,राहुल तलवार,अयूब,प्रिंस प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।