News UpdatePoliticsUttarakhand

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रु. विधायक निधि से देने की घोषणा की

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गुमानीवाला के रूषा फार्म में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से क्षेत्र में कराये  जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत कियाद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कियाद्य वहीं श्री अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिएद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा साढ़े 4 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद एवं राजनीति से ऊपर उठकर अभूतपूर्व कार्य कराए गए हैंद्य क्षेत्र में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है। गांवों से लेकर शहर में विकास कार्य कराए गए। करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाओं एवं विधायक निधि से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया हैद्य बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नए  जर्जर ट्रांसफार्मर और लाइनों एवं खंबो को बदला गया एवं कई किलोमीटर बंचिंग केबल बिछाने का कार्य किया गया है, करोड़ों की लागत से क्षेत्र में पेयजल योजना संचालित की गई है जिससे घर-घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया हैद्य करोड़ों की लागत से एसटीपी प्लांट के निर्माण सहित सिवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया गया हैद्य विधायक निधि से जनहित में अनेक कार्य किए गए, कई विकास कार्य निर्माणाधीन है एवं कई कार्याे के लिए योजनाएं प्रस्तावित होकर स्वीकृति की प्रगति में है।
अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति का हाल जाना एवं दिन-रात जरूरतमंद लोगों की सेवा में  कार्य किया। क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद एवं स्नेह ही है, जो कि क्षेत्र के विकास कार्य एवं जनता की सेवा करने के लिए  ऊर्जा प्रदान करते हैं। क्षेत्रवासियों की सेवा करना उनकी जिम्मेदारी है एवं क्षेत्र का विकास करना जनता के प्रति उनका कर्तव्य है। इस अवसर पर समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, वार्ड मेंबर रीना रांगड, पूजा थापा, धर्म सिंह क्षेत्री, मनवीर भंडारी, रंजीत थापा, आषाढ़ सिंह पुंडीर, संदीप कुडियाल, मनवर भंडारी, रोशनी मिश्वान, जगमोहन रावत, नत्थी लाल सेमवाल, पिंकी गुसाई, दीप्ति रावत, अजीत सिंह गुरुंग, विष्णु, कुसमा देवी, रेखा थापा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button