नरेंद्रनगर महाविद्यालय में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के भौतिक विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि उनियाल ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य, इसकी विषय वस्तु तथा विभागीय परिषद के चयनित सदस्यों का परिचय करवाया। चयनित सदस्यों में अध्यक्ष शिवम बीएससी तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष रिया भंडारी बीएससी तृतीय वर्ष, सचिव गुरप्रीत सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष, सह सचिव सुनील चंद बीएससी द्वितीय वर्ष तथा कोषाध्यक्ष अंकिता ठाकुर बीएससी प्रथम वर्ष सम्मिलित थे।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैथानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रथम प्रतियोगिता हैंडस ऑन एक्सपेरीमेंट्स इन फिजिक्स की रही इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की रिया भंडारी ने प्रथम, बीएससी प्रथम वर्ष की नेहा जोशी ने द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता मैं बीएससी तृतीय वर्ष के दीपक पहले, बीएससी द्वितीय वर्ष की तनु नेगी दूसरे और बीएससी प्रथम वर्ष के अभिषेक नेगी तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में शिवम, रिया तथा शिवचरण ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों द्वारा किए गए प्रयोग, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। इंडिया इन स्पेस तथा इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट विषय पर आयोजित पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया परिणामों की घोषणा के साथ डॉ रश्मि उनियाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समापन उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैथानी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इन गतिविधियों को आवश्यक बताया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉक्टर चंदा टी नौटियाल, डॉक्टर शैलजा रावत एवं सुधा रानी, डॉक्टर सरचना सचदेवा, डॉक्टर राजपाल सिंह रावत, मुनेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।