Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य में चारों धामों तथा पौराणिक मंदिरों के संरक्षण व विकास हेतु देवस्थानम एक्ट तैयार किया गया हैः-आचार्य शिव प्रसाद ममगांई

देहरादून। चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई जी ने अपने कार्यालय जोगीवाला, नत्थनपुर में एक प्रैसवार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने बताया कि  ष्उत्तराखंड राज्य में चारों धामों तथा पौराणिक मंदिरों के संरक्षण व विकास हेतु एक्ट तैयार किया गया है । राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस एक्ट के प्रभावी होने से धामों और मंदिरों के पुरोहितों व सेवादारों के हक . हकूकों पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

      पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा श्राइन बोर्ड गठन किए जाने के विरोध में चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा गया था। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस आश्वासन के साथ मेरा इस्तीफा नामंजूर किया गया कि चारों धामों तथा राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों के हक. हकूकधारियों के हक पूर्ववत सुरक्षित रखे जाएंगे। मैंने पुनः उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद का पद संभाला है।मैं राज्य सरकार तथा चारों धामों व मंदिरों के पुरोहितोंध् पुजारियों के मध्य सामंजस्य बनाए रखने में सेतु का कार्य करूंगा।

      उन्होंने बताया कि चार धाम बोर्ड का गठन हो जाने से राज्य से जुड़े बेरोजगार युवको को नये अवसर प्रदान होंगे क्योंकि चारधाम यात्रा में दिन प्रतिदिन श्रद्वालुओं को संख्या को देखते हुए नये सरकारी भवनों का निर्माण किया जायेगा, तथा जिन अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं वहां डाक्टर इत्यादि की भी व्यवस्था की जायेगी साथ ही आॅल वैदर रोड़ बन जाने से यात्रा सीजन 12 महीने के लिये खोल दिया जायेगा। यात्रा के साथ साथ पर्यटन स्थलों का चयन कर उनको विकसित किया जायेगा ताकि सैलानी भी 12 महीनों उत्तराखण्ड आते रहें जिससे यहां रोजगार के माध्यम बढ़ेंगे और लोगों को रोजगार मिलने के कारण पलायन पर भी रोक लगेगी।

उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा कि राज्य सरकार और मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी तीर्थ पुरोहितों एवं हक -हकूकधारियों का आह्वान किया गया है कि वे विरोध प्रदर्शनों का रास्ता छोड़कर संवाद के लिए आगे आयें। संवाद का रास्ता हमेशा खुला है । सभी हक हकूकधारियों को मैं सूचित कर रहा हूं कि मुझे चार धाम विकास परिषद का उपाध्यक्ष रहते हुए जिम्मेदारी दी गई है कि मैं आप सभी से विचार-विमर्श कर शासन व सरकार को आपके विचारों से अवगत कराऊं। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभाऊंगा। मैं स्वयं ही धर्म से जुड़ा हुआ और धर्म रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत व्यक्ति हूं । अतः राजनीतिक नहीं बल्कि धर्म की बात करूंगा हमारा प्रयास होगा कि चारों धामों में पूजा पद्धति तथा प्रबंधन हेतु आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा और उससे भी पूर्व स्थानीय पंडा/ पुरोहितों द्वारा स्थापित व्यवस्थाओं और परंपराओं को अक्षुण्ण रखा जाए।

वर्तमान में सरकार द्वारा तैयार किया गया  एक्ट मंदिरों के विकास को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार से हमारी पूजा पद्धति अथवा परंपराओं से छेड़छाड़ करना एवं किसी के हक हकूक छीनना नहीं है।यदि हम और आप आगे बढ़ कर आपस में संवाद करें तथा सरकार / शासन द्वारा तैयार किए जा रहे देवस्थानम मसौदा को पढ़ें और समझें एवं इसे तैयार करने में अपनी भूमिका निभाएं तो यह कारगर पहल होगी । दूरी बढ़ाकर और आंदोलन / विरोध प्रदर्शन करके समस्या का समाधान संभव नहीं है। संवाद के लिए सदैव चार धाम विकास परिषद के द्वार खुले हैं और सकारात्मक संवाद हेतु में आप तीर्थ पुरोहितों , पुजारियों, हक- हकूकधारियों का ह्रदय से आह्वान करता हूं।

Related Articles

One Comment

  1. Hiya! Quikck questuon that’s entirely ooff topic.
    Do you know how tto make your sire mmobile friendly?
    My wesbsite looks weird whrn vieweing from my iphone 4.

    I’m trdying too fibd a template or plugin that might be ablee tto fixx this issue.
    If you have anny suggestions, pleaswe share. Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button