PoliticsUttarakhand
उत्तराखंड क्रांति दल ने फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों के रुके हुए वेतन का भुगतान तत्काल कराने की मांग की
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों के रुके हुए वेतन का भुगतान तत्काल कराने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की है कि इनका टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि परिवहन विभाग में जेड सिक्योरिटी कंपनी के माध्यम से आउट सोर्स पर नौकरी कर रहे ड्राइवर कंडक्टर को पिछले 7 माह का वेतन नहीं मिला है। सेमवाल ने इसे अधिकारियों की गंभीर लापरवाही बताते हुए तत्कालीन इनका वेतन भुगतान करने की मांग की है। शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यदि उनका जल्दी से भुगतान नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल को आक्रामक रुख अख्तियार करना पड़ेगा।
यूकेडी के केंद्रीय संगठन सचिव किशन सिंह रावत ने फ्रंट लाइन पर काम कर रहे चिकित्सा कर्मियों तथा यातायात व्यवस्था संभाल रहे समस्त सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के चालक परिचालकों सहित दुकानदारों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से टीकाकरण करने की मांग की है। येकेडी नेता किशन सिंह रावत ने कहा कि यह लोग सीधे जनता के संपर्क में रहते हैं, इसलिए इन्हें सुरक्षित किया जाना सबसे अधिक और सबसे जल्दी जरूरी है।