News UpdateUttarakhand
भूमिगत बिजली लाइन के कार्यों से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी, एमएनए से मिले
हरिद्वार। शहर में चल रही भूमिगत बिजली लाई न के कार्यों के कारण क्षेत्रवासियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।जिसकी लेकर वार्ड नंबर 3 के पार्षद अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिल कर समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड नंबर 3 के पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि युपी सी एल की देख रेख में निजी कंपनियों द्वारा हरिद्वार में भूमिगत बिजली लाई न डालने का कार्य किया जा रहा है।
अफसोसजनक स्थिति यह है कि केबल डालने का कार्य बिना किसी नियोजन व संबंधित विभागों के तालमेल के अभाव में किया जा रहा है। जिसके चलते कहीं सीवर लाईन तो कहीं पानी की लाई न क्षतिग्रस्त हो रही है। एमएनए को दिए ज्ञापन में भाटी ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में निजी कम्पनी ने मानकों को ताक पर रखकर पेटी कंत्रक्तरो को खुदाई व पाई प लाई न डालने का कार्य सौंप रखा है। जिसके चलते सर्वानंद घाट के सामने पानी कि राइजिंग लाई न क्षतिग्रस्त हुई थी ।तो अब मुखिया गली की अनेक संकरी ब्रांच गलियों में हुई खुदाई से सड़क बैठ गई है तथा गढढो के चलते क्षेत्रवासियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पार्षद भाटी के अनुसार जगह जगह हुए गढढे बच्चो व वृद्धजनों के लिए खतरे का सबब बन गए है।मुखिया गली ,दुर्गानगर में अनेक स्थानों पर बड़े बड़े गढ्ढे खिड दिएगए है। साथ ही पेटी कांट्रैक्टर द्वारा विद्युत लाई न में कटिया डाल कर कार्य किया जा रहा है।जिसके कारण आए दिन शॉर्ट शर्किट के चलते उक्त मुहल्ले की स्ट्रीट लाइट खराब ही गई है। उन्होंने एम एन ए से मांग की है कि कार्यदाई कंपनी व पेटी कांट्रैक्ट रो को जनता को हो थी परेशानियों से अवगत कराते हुए समस्यायों के समाधान हेतु निर्देशित किए जाए ,जिससे कि आमजन मानस को ही दिक्कतों से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि फिर अगर कंपनी और पेटी कांट्रैक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है तो मजबूरन भूपतवाला की जनता इस प्रकार का अराजक करी नहीं करने देगी तथा गौर जिम्मेदार निजी कम्पनी के खिलाफ प्रचण्ड आंदोलन करने को बाध्य होंगे।