गांव से लापता हुआ किशोर
रूड़की। सुल्तानपुर गांव के निवासी एक किशोर के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है किशोर एक अक्टूबर को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था। काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
सुल्तानपुर निवासी सलीम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा वसीम एक अक्टूबर से लापता है। एक अक्टूबर की शाम को सलीम नाराज होकर घर से चला गया था। तब से वापस लौटकर नहीं आया। उन्होंने क्षेत्र में आसपास, अपने जान पहचान और नाते रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की लेकिन वसीम का कोई पता नहीं चला पाया है। पीड़ित ने पुलिस से अपने बेटे की जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है। लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि सलीम की तहरीर पर उनके पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस किशोर की खोजबीन के प्रयास कर रही है। सिडकुल थाना क्षेत्र से भी लोगों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिडकुल पुलिस ने जहां एक और 15 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की है तो वहीं एक बुजुर्ग महिला के लापता होने का मामला भी दर्ज किया गया है।