News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

स्पीकर ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं व 12वीं कक्षा में अपने अपने विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थी अभिभावकों व शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कोटद्वार का नाम आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके माध्यम से हम एक अच्छे समाज और अच्छे राष्ट्र की नीव रखनेरू का कार्य करते है। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया की शिक्षक हमारे जीवन का रास्ता तैयार करते है व बच्चो को तरासने का कार्य भी एक शिक्षक का होता है। उन्होंने बताया की हम लगातार सरकार के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में कार्य कर रहे है जिस से बच्चो को कोई असुविधा ना लगे। अभी तक हम ने कोटद्वार विधानसभा में कई विद्यालयों में जिर्णाेधार का कार्य किया है व आगे भी हम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य करते रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने रा०बा०ई० का० कलालघाटी की महक रावत, जयदेवपुर की मनीषा , घमंडपुर की साक्षी आदि ऐसे 93 बच्चो को सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद, अभिभावक संघ अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार मुकेश रावत, विजेंद्र सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button