एस0डी0 न्यूज की खबर का असर, एक बार फिर से खदेड़े गये अवेघ रेहड़ी ठेली वाले मंडी परिसर से बाहर

देहरादून। जैसा कि पूर्व में भी एस0डी0 न्यूज ने मंडी परिसर में अवैध रूप से लगायी जा रही रेहड़ी ठेली वालों के विरूद्व न्यूज चलायी थी और उस न्यूज का संज्ञान लेते हुए कृषि मंडी सचिव अजय डबराल जी ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक अभियान चलाया था और जिसमें नवीन मंडी परिसर में अवैध रूप से रेहड़ी ठेली तो हटवायी ही गयी थी साथ ही मंडी परिसर में माशाखोरों के खिलाफ भी अभियान चलाया जिसके अंतगर्तत चालान वसूला गया साथ ही एक शिकायत प्रकोश्ठ का भी गठन किया गया था जिसमें कोई भी अपनी शिकायत लिखित रूप में जमा कर सकता है साथ ही मंडी परिसर में बाहरी गाड़ियों की भीड़ कम करने के लिये ओड इवन प्रक्रिया शुरू की गयी थी जिनको कि एक बार फिर से सख्ती से लागू किया गया है। अभी दो तीन दिन पहले मंडी सचिव अजय डबराल जी से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मंडी परिसर से अतिक्रमण को हटाने , मंडी में आढ़तियों के यहां काम करने वालों मजदूरों,पल्लेदारों का सत्यापन इत्यादि हेतु अभियान चलाया जायेगा जो कि आज शुरू कर दिया गया। मंडी सचिव ने आढ़ती एसोसिएशन को पत्र देकर एक सप्ताहके भीतर प्रतिष्ठानों में कार्यरत पल्लेदारों व मजदूरों का सत्यापन कर इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।




