पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज किया
ऋषिकेश। रानीपोखरी थाना पुलिस ने अब नशे के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। स्कूलों के बाद मेडिकल संचालकों के साथ भी पुलिस ने बैठक की। इस दौरान पुलिस ने चेताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं की ब्रिकी पर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सोमवार को सीओ डोईवाला अनिल कुमार शर्मा ने रानीपोखरी थाने में मेडिकल संचालकों के साथ एक बैठक की। कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ती जा रही है। देश के भविष्य को बचाने के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। इस मुहिम में सभी का सहयोग जरूरी है। लिहाजा उन्होंने मेडिकल संचालकों से कहा कि प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को क्रय-विक्रय ना करें। नशीली दवाओं का क्रय और विक्रय करने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। चिकित्सा परामर्श पर्ची के बिना किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयों को ना बेचें। साथ ही मेडिकल में बिना अभिभावक के साथ आए नाबालिगों को नशीली दवाई कतई ना दें। सीओ अनिल शर्मा ने बताया कि सभी मेडिकल संचालकों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किए जाएंगे। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। मौके पर मेडिकल संचालक मनोज शर्मा, मनोहर शर्मा, चंद्रशील भट्ट, सुमन प्रकाश, विजेंद्र सिंह, अमित राणा, जितेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।