News UpdatePoliticsUttarakhand
प्रदेश की महिलाएं आर्थिक तौर पर बना रही स्वावलंबी : रुचि चौहान भट्ट

देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा आत्मनिर्भर भारत के तहत जिले स्तर पर बड़े सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट का कहना है कि भाजपा अपने संगठन की 19 जिलों में आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन कर रह है।
स्वयंसेवी संस्थाओं के कर्मी भी सम्मेलन में आमंत्रित किए जाएंगे । उनका कहना है कि जिस तरह से उत्तराखंड सरकार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है उसका सीधा फायदा महिलाओं को भी मिल रहा है प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम उठाया है ।भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के कहना है कि बीते दो वर्षों में जीजीडीपी में 1.3 फीसदी की वृद्धि हुई है प्रति व्यक्ति आय में 26 गुना की वृद्धि हुई है।
उनका कहना है कि उसे नजरिए से प्रदेश में महिलाओं को भी काफी फायदा पहुंच रहा है राज्य सरकार ने जिस तरह से काम किया है पिछले एक वर्ष में बेरोजगारी की दर में 4.4 फ़ीसदी का रिकॉर्ड कमी आई है।
भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट का कहना है कि स्थानीय उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए हाउस आफ हिमालय ब्रांड की शुरुआत की गई है इससे महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद को एक वैश्विक बाजार मिल रही है ।
जिससे प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसका फायदा मिल रहा है उनका कहना है कि राज्य सरकार आर्थिक क्षेत्र में जिस तरह से क्रांतिकारी कदम उठाया है ऐसे में अर्थव्यवस्था 26 गुना बढ़ा है प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है ।भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है उसका फायदा सुदूर इलाकों में रहने वाली महिलाओं को भी मिल रहा है।


