Uttarakhand

प्रबंधक भारतीय विमानपत्तन जॉलीग्रांट  डी0के0 गौतम के द्वारा एयरपोर्ट परिसर में बनी पुलिस पोस्ट का उद्घाटन किया गया

देहरादून। एयरपोर्ट जौलीग्रांट में वीवीआईपी/वीआईपी एवं प्रदेश के अन्य गणमान्य में व्यक्तियों के आवागमन तथा एयरपोर्ट से संचालित हो रही उड़ानों में हुई बढ़ोतरी व इससे लोगों की आवाजाही बढ़ने से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु  एयरपोर्ट जौली ग्रांट के अंदर ही एक स्थाई पुलिस चौकी खोलने हेतु पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी व अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया था। एयरपोर्ट पर कई बार उड़ानों के रद्द होने से उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति व लोगों को हो रही अन्य परेशानियों के दृष्टिगत उक्त स्थान पर स्थाई पुलिस चौकी की नितांत आवश्यकता थी, जिससे दिन – रात एयरपोर्ट पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके, उक्त परेशानियों का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जौलीग्रांट के अंदर चौकी के निर्माण हेतु  संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे, तथा उक्त चौकी हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को जौलीग्रांट पर नियुक्त किया गया था। जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 10-01-2019 को एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा एयरपोर्ट जॉली ग्रांट परिसर में बनी नवीन पुलिस पोस्ट को पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा प्रबंधक भारतीय विमानपत्तन जॉलीग्रांट  डी0के0 गौतम के द्वारा एयरपोर्ट परिसर में बनी पुलिस पोस्ट का उद्घाटन किया गया।  उद्घाटन के दौरान सीआईएसएफ कमांडेंट वी0वी0 एस0 गौतम, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश कुमार गुसाईं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक  महावीर सिंह रावत व जौलीग्रांट चौकी प्रभारी शांति प्रसाद  चमोली व अन्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के अंदर स्थाई पुलिस चौकी खुलने से अब दिन रात एयरपोर्ट पर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी, साथ ही यात्रियों को होने वाली दिक्कतों का तत्काल संज्ञान लेकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button