Politics

पाकिस्तानी भी कोसते हैं, विभाजन के खलनायक जिन्ना को

नई दिल्ली  जब भारत में कुछ लोग एएमयू छात्रसंघ के भवन में जिन्ना की फोटो लगाए रखने की जिद कर रहे हैं तब यह जानना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान में कई विचारक और बुद्धिजीवी ऐसे हैं जो यह मानते हैं कि जिन्ना ने उनका बेड़ा गर्क किया। वे जिन्ना को न केवल विभाजन का जिम्मेदार बताते हैं, बल्कि यह भी कहते हैं कि जिन्ना ने सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों का किया। उनके अनुसार, अविभाजित भारत में मुसलमान एक बड़ी ताकत होते, लेकिन जिन्ना की जिद के चलते भारत बंटा और मुसलमान पहले दो हिस्सों में बंटे और फिर बांग्लादेश बनने के बाद तीन हिस्सों में। पाकिस्तान के जाने-माने विचारक परवेद हूदभाई ने पिछले साल अक्टूबर में कराची में “70 साल बाद पाकिस्तान” विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा था, इस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला कि जिन्ना और उनके साथियों ने क्या सोचकर पाकिस्तान बनाया था? परवेज हुदभाई के अनुसार, भले ही पाकिस्तान बनने के ठीक पहले 11 अगस्त 1947 को जिन्ना ने यहा कहा हो कि रियासत की नजर में सभी बाशिंदे एक बराबर होंगे और उनमें कोई फर्क नहीं किया जाएगा, लेकिन जनवरी 1948 में कराची बार एसोसिएशन में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में इस्लामिक कानून वैसे ही लागू होंगे जैसे 1300 साल पहले थे और इसमें हमें संदेह नहीं होना चाहिए।देश-विदेश में व्याख्यान देने वाले फिजिक्स के प्रोफेसर परवेद हुदभाई ने अपने व्याख्यान में इसका भी जिक्र किया था कि बंटवारे के बाद जब एक विदेशी पत्रकार ने जिन्ना से पूछा था कि क्या पाकिस्तान एक सेक्युलर देश बनेगा तो उनका जवाब था कि वह नहीं जानते कि सेक्युलरिज्म क्या है? इस पर जब पत्रकार ने पूछा कि इस नए देश में लोगों से मजहब के आधार पर भेदभाव तो नहीं होगा तो उनका जवाब था इस्लाम सेक्युलर है। परवेज हुदभाई की राय में जिन्ना चाहते क्या थे, इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है। उनके मुताबिक जिन्ना पाकिस्तान को कोई सही राह इसलिए नहीं दिखा सके, क्योंकि उन्हें पता था कि जैसे ही मैं यह कहूंगा कि पाकिस्तान ऐसा बनेगा-वैसा बनेगा वैसे ही उनके पीछे खड़े लोगों में से कुछ इधर चले जाएंगे और कुछ उधर। उनके मुताबिक जिन्ना पैदा तो शिया हुए थे, लेकिन बहुत जल्द उन्हें होश आया और वह सुन्नी बन गए।परवेज हुदभाई के अनुसार, जिस वक्त पाकिस्तान बना तब उसके बनने की कोई ठोस वजह नहीं थी। सिवाय इसके कि जिन्ना और उनके साथियों ने कहा, “हम हिंदुओं के साथ नहीं रह सकते, चलो एक नया मुल्क बनाएं। यह मुल्क जिस दो कौमी नजरिये पर बना उसकी 1971 में मौत हो गई। अगर दो कौमी नजरिया दुरुस्त होता तो बलूचिस्तान के लोग अलग होने की मांग नहीं कर रहे होते।“

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button