Uttarakhand
मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में बंगाण संघर्ष समिति, उत्तरकाशी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को विधानसभा में विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में बंगाण संघर्ष समिति, उत्तरकाशी के प्रतिनिधियों ने अगस्त 2019 में कोठीगाड़, बंगाण क्षेत्र के 09 ग्राम पंचायतों में बाढ़ व भूस्खलन से हुई क्षति के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपदा राहत के मानकों के अनुसार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जो पुल, सरकारी स्कूल एवं अन्य कार्यालयों के भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जायेगा। इन क्षेत्रों में जो दुकानें बही हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रूपये के मुआवजे की व्यवस्था की गई है। कृषि क्षति का पूरा आकलन कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी। प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मंगाकर, हर संभव सहायता की जायेगी।
इस अवसर पर आराकोट क्षेत्र से मनमोहन सिंह, राजेन्द्र नौटियाल, विनोद रावत, गबर सिंह आदि उपस्थित थे।