News UpdateUttarakhand
विधायक जोशी ने सब एरिया जीओसी को सैन्य प्रशासन की समस्याओं से अवगत कराया
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राजेन्द्र ठाकुर से मुलाकात कर जैंतनवाला, अनारवाला एवं मिठ्ठी बेहड़ी की सैन्य प्रशासन की समस्याओं से अवगत कराया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि सैन्य प्रशासन द्वारा हरियावाला खुर्द जैंतनवाला में कई लोगों को नोटिस दिये जा रहे हैं जबकि यह सभी लोग पिछले चार दशकों से वहां पर निवास कर रहे हैं। उन्होनें बताया कि सेना द्वारा निर्माण कार्य में लगातार आपत्ति लगायी जाती है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक जोशी ने अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर के समीप शहीद द्वार निर्माण एवं मिठ्ठी बेहडी प्रकरण के सम्बन्ध में भी सैन्य अधिकारियों से वार्ता की। जीओसी मेजर जनरल राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि शनिवार को सैन्य अधिकारी मौके पर जाकर संयुक्त निरीक्षण करेगें। उन्होनें कहा कि सैन्य प्रशासन से सम्बन्धित प्रकरणों के अतिशीघ्र निष्पादित किया जाऐगा। इस अवसर पर डिप्टी जीओसी बिग्रेडियर एसएन सिंह, कर्नल प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।