सड़क की मांग पूरी होने पर विधायक चौधरी का चांदी के मुकुट से सम्मान

रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरियांज के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी ने 1.5 किमी सड़क का भूमि पूजन किया। सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 57.90 लाख की लागत से किया जायेगा। पिछले 10 वर्षाे से जनता सड़क निर्माण की मांग कर रही थी। वन स्वीकृति में देरी के चलते सड़क निर्माण नहीं हो रहा था। स्थानीय विधायक ने वन स्वीकृति दिलाने के लिए प्रयास किया। वन स्वीकृति मिलने पर सड़क निर्माण का कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं एवं ढोल दामाऊ के साथ विधायक चौधरी का स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी होने पर चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सम्मान दिए पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा ये सम्मान उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं, यह पूरी रुद्रप्रयाग की जनता का सम्मान है। उन्होंने कहा की वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उनका प्रयास है कि अपनी माताओं-बहिनों का दुख़-दर्द को कम करके उनकी जीवन शैली को आरामदायक बनाया जाए। उसके लिए निरंतर हमारी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र को जी भी महत्वपूर्ण समस्या है, उनका शीर्ष प्राथमिकता के साथ समाधान होगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न कार्यों के लिए विधायक निधि से पांच लाख देने की घोषणा की।
इसके साथ ही विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता उच्चर माध्यमिक विद्यालय दिगधार बड़मा में प्रतिभा किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विधायक निधि 10 लाख की लागत से निर्मित कक्षा-कक्षाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि अच्छी शिक्षा के लिए जो बुनियादी जरूरत हैं, उनको पूरा करने से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक भरत सिंह चौधरी को सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम निवर्तमान प्रधान ज्योति देवी, मंडल अध्यक्षय शवीर चौहान, ओम प्रकाश बहगुणा, त्रिलोक सिंह रावत, नरवीर रौथान, अरुण रौथान, प्रदीप रावत, रोशन रौथान, मनोज रौथान, सुधीर रौथान, किशोर रौथान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।