कोरोना के तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित जीवन के लिए लें सरकार फैसलाः डा. सोनी
देहरादून। सरकार द्वारा लॉकडाउन के फैसले से कोरोना संक्रमण पर धीरे धीरे काबू पाया है अब स्थितियां सामान्य होते जा रही है। ऐसे में कोरोना महामारी के तीसरी लहर को मध्यनजर रखते हुए आम आदमी की जीवन सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत होगी ताकि जन मानस सुरक्षित रह सके।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते है सरकार के ठोस फैसलों व लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हुआ है इसे बढ़ना नही चाहिए बल्कि यह स्थिति शून्य पर आनी चाहिए। ये जरूर है कि अर्थव्यवस्था डगमगाई हैं आम जनमानस को परेशानी हुई हैं लेकिन जीवन भी सुरक्षित रहा हैं।
डॉ सोनी कहते हैं इस कोरोना महामारी में कई परिवारों ने अपने सदस्य खोये है कई के माता पिता चल बसे, कई बच्चे अनाथ हो गए है जो बहुत दुःखत है लेकिन सरकार ने इस पर काबू पाया है और आज सामान्य स्थिति होते जा रही हैं अब बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य खुलेंगे इसके लिए कठोर नियम बनाए जाय ताकि आम आदमी का जीवन सुरक्षित रह सके। सरकार को संगठनों के दबाव में न आकर आम आदमी को इस कोरोना महामारी से कैसे बचाया जाय उस पर ध्यान देना होगा तभी मानव जीवन बचेगा। उन्होंने कहा आम आदमी, मजदूर, कृषक जो अपना जीवन धरातल पर काम करके पाला करता है वो कभी सरकार के पास ज्ञापन लेकर नही गया हैं और ना ही भूख हड़ताल, ना सड़कों पर उतरने, ना ही आंदोलन करने की धमकी दी हैं बल्कि सरकार के गाइड लाइनो का पालन करते हुए अपना परिवार को पाला हैं लेकिन जो संगठन सरकार से दबाव बनाकर सभी को खोलना चाह रहे है ऐसे में फिर वही पुरानी कोरोना की स्थिति आती हैं तो उसका पूर्ण जिम्मेदार कौन होगा जैसा कि कोरोना की तीसरी लहर की बात सामने आ रही हैं ऐसे में आम जनमानस का जीवन बचाना सर्वोपरी होगा। डॉ सोनी ने सरकार से अपील करते हुए कहा संगठनों के दबाव में आने से पहले आम आदमी का जीवन किस प्रकार से कोरोना महामारी से सुरक्षित किया जा सके ऐसे फैसला लें तभी मानव जीवन को बचाया जा सकेगा।