PoliticsUttarakhand
कर्णप्रयाग के सभागार में सहकार भारती उत्तराखण्ड की जिला चमोली इकाई की बैठक का किया गया आयोजन

चमोली। आज नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के सभागार में सहकार भारती उत्तराखण्ड की जिला चमोली इकाई की बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश संपर्क प्रमुख राजेश वर्मा ने कहा कि सहकारिता समाज के अन्तिम व्यक्ति के आर्थिक शस्क्तिकरण का आधार है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका कर्णप्रयाग की चेयरमैन तथा सहकार भारती चमोली की जिला महिला प्रमुख श्रीमती दमयन्ती रतूड़ी ने विचार व्यक्त करते हुए सदन में ऊर्जा का संचार किया |
बैठक में सहकार भारती चमोली के जिलाध्यक्ष श्री गिरीश नौटियाल, महामंत्री कैप्टन दिगम्बर रावत, कोषाध्यक्ष श्री मनवीर रावत, सहित जिले के सभी पदाधिकारीयों ने विचार व्यक्त किये।
बैठक में 5 तहसीलों के प्रभारी भी नियुक्त किये गए।
सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्देल से संपर्क करने पर चन्देल जी ने सहकार भारती चमोली जिले के सभी पदाधिकारियों के सकारात्मक प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि- आज सहकार भारती उत्तराखण्ड के सभी तेरह जनपदों में अपना विस्तार कर चुकी है निकट भविष्य में प्रत्येक जनपद में सहकार भारती रोजगारोन्मुख प्रकल्प खड़े करेगी।