Uttarakhand

जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्बन्धित निर्माणधीन कार्यो में सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक की आयोजित

देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्बन्धित निर्माणधीन कार्यो के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक विकास निधि, कब्रिस्तान चाहरदीवारी योजना, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र विकास योजना तथा भारत सरकार की एमएसडीपी (मल्टी सैक्टोरल डेवलपमैन्ट प्रोग्राम) योजना के अन्तर्गत लघु सिंचाई, सिंचाई विभाग परियोजनाखण्ड आरईएस (ग्रामीण निर्माण विभाग), उत्तर प्रदेश निर्माण निगम, उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम , उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन निगम तथा ब्रिडकुल विभाग के अधिकारियों से योजना के पूर्ण करने में हो रही देरी तथा पूरी कर चुके योजना को हैण्डओवर करने में की जा रही देरी का करण पूछा। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनहें 30 दिसम्बर 2019 तक अल्पसंख्यक विभाग को हैण्डओवर करते हुए उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायें तथा शेष निर्माणधीन कार्यों को तेजी से जारी रखते हुए 31 जनवरी 2020 तक पूरे करके हैण्डओवर करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जे.एस रावत को निर्देश दिये कि हैण्डओवर किये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता को देखकर सन्तुष्टि सुनिश्चित कर लें।
इस अवसर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, रविन्द्र प्रसाद, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग मुकेश सहित आरईएस, उ0प्र0 निर्माण निगम, उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button