आईआईटी रुड़की ने किया ऑनकोर पुरस्कार समारोह का आयोजन
रुड़की। 1989 बैच के एलुमनाई ग्रुप, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने 15 मार्च को ऑनकोर (ईएनसीओआरई) अवार्ड्स का आयोजन किया। ऑनकोर अवार्ड्स अत्यधिक चयनात्मक और प्रतिष्ठित हैं। वे उन छात्रों को पहचानते और पुरस्कृत करते हैं जिन्होंने संस्थान में अपने वर्षों के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रदर्शन किया है।
एइटी-नाइन क्लास ऑफ रुड़की एंडोमेंट (ईएनसीओआरई) संस्थान, इसके छात्रों, संकाय और कर्मचारियों के लाभ के लिए 1989 में आईआईटी रुड़की की ग्रैजुएटिंग क्लास द्वारा स्थापित एक एंडोमेंट फंड है। यह फंड 2014 में आईआईटी रुड़की के साथ साझेदारी में संस्थान से हमारे स्नातक की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्थापित किया गया था। फंड अपने दाताओं के योगदान और कई स्वयंसेवकों, संकाय और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करता है, जो वर्तमान में संस्थान में अपनी डिग्री हासिल करने वाले योग्य छात्रों के जीवन में बदलाव लाने में शामिल हैं।
पुरस्कार विजेताओं का चयन आईआईटी रुड़की और 1989 की कक्षा के प्रतिनिधियों द्वारा एक कठोर चयन प्रक्रिया के आधार पर संयुक्त रूप से किया जाता है। पुरस्कार प्रौद्योगिकी में महिलाओं द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करता है और पहचानता है, महिला छात्रों के लिए विशिष्ट पुरस्कारों के लिए जगह बनाता है। समारोह में समस्त छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्रोफेसर के के पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने कहा, ष्आज ऑनकोर पुरस्कार संस्थान के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक बन गया है। पुरस्कार प्राप्त करने से छात्र का अपने क्षेत्र में मूल्य बढ़ता है। ऑनकोर कड़ी मेहनत का का सम्मान भी करता है जो पुरस्कार विजेता को सराहा हुआ महसूस कराता है और उत्साह के साथ योगदान जारी रखने की संभावना के लिए जगह बनाता है।