News UpdateUttarakhand

हर्षल फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर युवती की करवाई शादी

देहरादून। हर्षल फाउंडेशन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर कन्या शालिनी का विवाह नकुड निवासी अर्जुन के साथ संपन्न करवाया गया।
कन्या को जरूरत का सारा समान डबल बेड, रज़ाई, अलमारी, डिनर सेट, मिक्सी, कुकर, टंकी,  साडिया,  सूट, चादरें,  तौलिया, पर्स, वाटर कूलर, प्रेस आदि दिया। इस अवसर पर मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल,  राम कुमार संगल, सुनील अग्रवाल, के के अग्रवाल, इंद्रेश गोयल,  अनुपम शर्मा, कविता अग्रवाल, सिंधु गुप्ता, अर्चना सिंघल,  गुलशन सरीन,  सोनिका पाहवा,  अमिता गोयल,  सुमन जैन,  राघव जी आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था की  ट्रस्टी सेकेटरी डॉ रमा गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित शोकसभा में पहुंच कर उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें सांत्वना दी।

Related Articles

Back to top button