Uttarakhand
गुमशुदगी के प्रकरणों को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने दिये दिशा निर्देश

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के समक्ष परिक्षेत्र के जनपदों में दर्ज मानव गुमशुदगी के कतिपय प्रकरणों को लेकर पीड़ित परिजन/वादी द्वारा फरियाद की जा रही थी जिसमें विवेचनाधिकारी द्वारा उदासीनता व लापरवाही बरतने तथा गुमुशुदा की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करने सम्बन्धी शिकायत की गयी।
जिस पर डीआईजी द्वारा मानव गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत समीक्षा करने पर जनपद हरिद्वार के एक प्रकरण में विवेचना का स्तर निम्न कोटि का पाया गया* तथा प्रथम दृष्टया सम्बन्धित विवेचकों की उदासीनता परिलक्षित हुई जिस पर डीआईजी द्वारा संज्ञान लेते हुए *सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारी(क्षेत्राधिकारी) का स्पष्टीकरण व विवेचकों के विरुद्ध प्रारम्भिक जांच के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को दिये गये। साथ ही डीआईजी रेंज महोदया द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही हेतु रेंज के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।*
यह भी निर्देशित किया गया कि *जनपद प्रभारी* उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा *स्वंय* नाबालिग बालक/बालिकओं के गुमशुदगी के प्रकरणों की समीक्षा निरन्तर रुप से करेंगे। भविष्य में गुमशुदगी के किसी भी प्रकरण में *शिथिलता/लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित विवेचक के साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर तद्नुसार कार्यवाही की जायेगी।