घटना के तीसरे दिन भी नहीं मिला मिग-21 विमान का ब्लैक बॉक्स
फतेहपुर। जिला कांगड़ा के फतेहपुर की पट्टा जाटियां पंचायत के झुलाड़ गांव में मिग-21 क्रैश घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को वायुसेना हैदराबाद से एयर कमांडेंट अनुराग जोशी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने जहां-जहां पर मिग-21 के पाट्र्स बिखरे पड़े थे, वहां जाकर उन्हें देखा। इसके अतिरिक्त भी अन्य कई जगहों पर सर्च किया। इसके बाद वह उन लोगों से भी मिले जिन्होंने प्लेन को आग लगे या फिर क्रैश होते देखा। इस दौरान टीम ने स्थानीय लोगों के बयान भी लिए।
उन्होंने एयरफोर्स को आदेश दिए कि मिग-21 के हरेक टुकड़े को एकत्रित किया जाए और मेप तैयार किया जाए कि कौन सा टुकड़ा कहां पर मिला है। इस मामले की तह तक पहुंचकर पता लगाया जाएगा कि आखिरकार मिग-21 के क्रैश होने का क्या कारण रहा। फिलहाल एयरफोर्स टीम मिग-21 के ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में लगी है ताकि पता चल सके कि घटना के कारण क्या रहे। जनता से भी आग्रह किया गया कि अगर किसी को भी प्लेन के पाट्र्स मिलते हैं तो उन्हें छूने की बजाए इसकी जानकारी आर्मी को दें व आर्मी का सहयोग करें।
तीसरे दिन भी उस स्थल की खुदाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया, जहां पर मिग-21 के क्रैश होने के उपरांत करीब 15 फुट गड्ढा पड़ गया था। अभी तक मिग-21 के कुछ ही पाटर्स मिल पाए हैं जिनमें मिग-21 का इंजन भी शामिल है। ब्लैक बॉक्स अभी तक नहीं मिल पाया है तथा जब तक ब्लैक बॉक्स नहीं मिलेगा तब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाएगा। एयर कमांडेंट अनुराग जोशी ने बताया कि इस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी और घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना न हो सके।