News UpdatePoliticsUttarakhand
गंगा में डूबे 17 वर्षीय नाबालिग अंकित पटवाल का शव जल्द ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंपे जाने की धीरेंद्र प्रताप ने उठाई मांग
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उनके पौड़ी जनपद स्थित गृह विकास खंड नैनीडांडा के 17 वर्षीय नाबालिग युवक अंकित पटवाल की पिछले 4 दिन पहले हरिद्वार में गंगा में डूबने से हुई मौत के बाद ,अब तक भी उसका शव बरामद ना किए जाने पर स्थानीय पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि अंकित पटवाल का परिवार गाजियाबाद में रहता है परंतु वह एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए पिछले कुछ समय से देहरादून रह रहा था और 4 दिन पहले जब हरिद्वार गया तो गंगा जी में सेल्फी लेते हुए वह बह गया और आज 4 दिन हो गए लेकिन स्थानीय पुलिस व प्रशासन उसके बॉडी को खोजने में विफल रहा है।
उन्होंने कहा कि अंकित की आयु मात्र 17 वर्ष थी और उसके पूरे परिवार में उसका शव ना मिलने से शोक की लहर बनी हुई है ।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि वह जिलाधिकारी हरिद्वार और गोताखोरों के दल के लोगों को यह निर्देश दिलाएं कि वह जल्द से जल्द इस प्रतिभाशाली युवक की लाश को बरामद कर सके। जिससे कि उनका परिवार उसकी अंत्येष्टि कर सके और उनके परिवार में जैसे तैसे शांति बहाल हो।
धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले में जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा की जा रही हीला हवाली की आलोचना की और सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।