गाजियाबाद के खोड़ा में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग
गाजियाबाद । दिल्ली-एनसीआर में इमारतों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इमारत गिरने की वजह सेे लोगों की जान जा रही है। ग्रेटर नोएडा के बाद गाजियाबाद और फिर दिल्ली में इमारत गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब एक बार फिर गाजियाबाद के खोड़ा (लोकप्रिय विहार) में 5 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है। इमारत गिरने के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं।
राहत और बचाव कार्य शुरू घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत के निचले फ्लोर पर शोरूम था और ऊपर कुछ लोग रहते थे। हालांकि, एसपी (सिटी) आकाश तोमर के मुताबिक, इमारत में फिलहाल कोई मौजूद नहीं था। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें गिरी थीं, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी।
बड़ा हादसा होते-होते बचा बता दें कि इसी माह की 18 तारीख को खोड़ा में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बचा था जब एक क्रेन भारी वजन होने के कारण अनियंत्रित होकर छह मंजिला इमारत के भूमितल पर बने कपड़े के शोरूम में जा घुसी थी। गनीमत रही कि इमारत में सिर्फ दरार आई, अगर यह गिर जाती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
इमारत में दरारें आ गईं क्रेन खोड़ा के इतवार बाजार पुश्ते पर हाइटेंशन लाइन के खंभे लगाने पहुंची थी इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर एक कपड़े के शोरूम में जा घुसी। हादसे में छह मंजिला इमारत में दरारें आ गईं। सुबह के वक्त शोरूम व अन्य दुकानें बंद थीं, जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।