अपनों ने मुंह फेरा तो मित्र पुलिस ने दी अंतिम विदाई
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी स्थित ग्राम छामकोट से थाना कोतवाली उत्तरकाशी को पता चला कि गांव में एक व्यक्ति अनुज पुत्र गंगा प्रसाद की मृत्यु हो गई है जो कि बीमार चल रहे थे। वह कुछ समय पहले ही झारखण्ड से लौटे थे। उनकी मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए कोई भी तैयार नहीं हो रहा है।
जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल नजदीकी चैकी डुण्डा से एसआई संजय शर्मा व सिपाही कविता को थाना कोतवाली उत्तरकाशी से सिपाही गिरीश व सुशील तोमर को मौके के लिए रवाना किया गया। जब ये लोग गांव में पहुंचे तो देखा कि कोरोना संक्रमण के डर के कारण गांव के लोग मृतक के पास जाने से डर रहे थे। यह सब देख जिस पर पुलिस जवानों ने पीपीई किट पहनकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये मृतक को उनके पैतृक घाट पर ले जाकर परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में रीति रिवाज के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया। उत्तरकाशी पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए ग्रामीणों के द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों में इससे पूर्व भी उत्तरकाशी पुलिस जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कोविड-19 के कारण मृत्यु हुये 03 लोगों के अन्तिम संस्कार कर चुकी है।