फैक्ट्री कर्मचारियों ने सुपरवाइजर के साथ की मारपीट
हरिद्वार। बहादराबाद-नहर पटरी मार्ग पर चार फैक्ट्री कर्मचारियों ने एक सुपरवाइजर के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।
शिकायतकर्ता सुपरवाइजर प्रदीप कुमार का कहना है कि बीती छह सितंबर की रात बाइक से बहादराबाद लोहे के पुल होते हुए रानीपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह नहर पटरी-ज्वालापुर की तरफ पहुंचा तो दो मोटर साइकिल पर सवार चार फैक्ट्री कर्मचारियों ने बाइक उसके सामने लगा दी। आरोप है कि बिना किसी बात के कर्मचारियों ने लाठी, डंडे, सरिये से उसके ऊपर वार कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोट आई है। राहगीरों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र बांकेलाल निवासी श्री राम एनक्लेव ज्वालापुर की शिकायत पर कुलवीर, अनिकेत, देवेन्द्र कुमार और गोविंद के खिलाफ 342, 323, 504, 506 की धाराओं में केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच में सिर में धारदार हथियार से वार का मामला सामने आया है। उसमें 307 की धारा बढ़ाई जा रही है।