विभाजन विभीषिका पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित
टिहरी। भारत सरकार के वित मंत्रालय के दिशा निर्देशों के क्रम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस लीड बैंक कार्यालय/भारतीय स्टेट बैंक, नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान मे आरसेटटी कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर चित्रो के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ लीड बैंक अधिकारी कपील मारवाह द्धारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कपील मारवाह द्वारा आगन्तुकों को विभाजन से सम्बंधित चित्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
उहोंने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें लाखों लोग अजनबियों के बीच एकदम विपरीत वातावरण में नया आशियाना तलाश रहे थे। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवसश् के तौर पर मनाने का निणर्य भारत सरकार द्घारा लिया गया है। कार्यक्रम में बैंक कर्मियों सहित आमजन मानस उपस्थित थे।