PoliticsUttarakhand
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम देहरादून के सेलाकुई में संपन्न होगा :-जोगिंदरसिंह पुण्डीर
देहरादून। उत्तराखंड में होना सुनिश्चित हुआ है जिसको लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं इस संबंध में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मान ने जानकारी देते हुए बताया यह प्रशिक्षण शिविर उत्तर पश्चिम के 8 राज्यों के पदाधिकारियों का होना है जिसके लिए इस बार उत्तराखंड को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका शुभारंभ किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा और समापन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया यह दो दिवसीय कार्यक्रम 29 व 30 सितंबर को देहरादून के सेलाकुई स्थित रिजल्ट में संपन्न होगा जिसमें 8 राज्यों के लगभग 400 पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे जिनको केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा किसानों के संबंध में चल रही केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि कार्यकर्ताओं के द्वारा किसानों तक सभी योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाई जा सके और किसान उससे लाभान्वित हो सके ।
बाइट -जोगिंदर सिंह पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा बीजेपी