डीएम ने टॉप 10 बकायेदारों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश
हरिद्वार। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि विद्युत, सेल टैक्स, माइनिंग आदि के टॉप-10 बकायेदारों की एक सूची तैयार की जाए। उसी के अनुसार वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि वह खुद इसकी मॉनीटरिंग भी करेंगे।
डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ बैठक आयोजित हुई। इसमें डीएम ने लम्बित वादों, वसूली, आपदा, कृषि भूमि का आवंटन, कुम्हारी कला, वृक्षारोपण, पदोन्नति के मामले, विभागीय कार्रवाई, पेंशन के लम्बित प्रकरण, अनिवार्य सेवानिवृत्ति, मजिस्ट्रीयल जांच, सेवा का अधिकार आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली।
आपदा का जिक्र करते हुये डीएम ने बीते दिनों हुई वर्षा से हुये नुकसान आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो पदोन्नति आदि के प्रकरण हैं, ज्येष्ठता आदि निर्धारित करते हुये उन पर तुरन्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल आदि शामिल रहे।