NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
राज्य कैबिनेट की बैठक में विस का बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने का निर्णय

देहरादून। राज्य कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कोरोना वायरस कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए गए कुछ फैसलों पर भी मुहर लगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की सीधी भर्ती में आरक्षण रोस्टर की नई व्यवस्था समाप्त कर पुरानी व्यवस्था को लागू करने पर मुहर लगी। अब पहला पद आरक्षित होगा।
सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 को देखते हुए सभी मॉल 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऋषिकेश एवं टिहरी जनपद में आने वाले विदेशियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर कुमाऊं विकास निगम एवं गढ़वाल विकास निगम के गेस्ट हाउस और स्टेडियम को अधिकृत किया जाएगा। सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगे। इस धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार व्यय किया जा सकता है। मुख्य सचिव प्रतिदिन और मुख्यमंत्री दो-तीन दिन के अंतराल पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहीं अपील के रूप में कहा गया है कि सभी निजी क्षेत्र ऐसी व्यवस्था करें कि आसपास अधिक लोग एकत्र न हों। मरीज में लक्षण मिलने पर तुरंत हॉस्पिटल को सूचना दें। स्थिति पूर्णतः से नियंत्रण में है। इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्हांेने कहा कि सरकार का सबसे अधिक फोकस एक स्थान पर भीड़भाड़ रोकने पर है। जिसके मद्देनजर सचिवालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं के कर्मचारी दफ्तर आयेंगे या फिर जिन कर्मचारियों की जरूरत होगी उन्हे कार्यालय बुलाया जायेगा।
Grozny entrance It seemed tired To heal Will will flee and everybody came out that we