कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया
देहरादून। इंडियन रेन्बोकॉन कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में मुक्ति मार्शल आर्ट्स अकादमी नार्थ प्वाइंट स्कूल टपकेश्वर रोड गढ़ी कैंट में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। शिहान मुक्तिपद शतपथी (ब्लैक बेल्ट छठवीं डान विश्व रेन्बोकॉन संघ) द्वारा परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा में प्रतिभागियों ने किहोन, कूमिते, काता व आत्मरक्षा की कलाएं प्रदर्शित की। बच्चों की शारिरिक, मानसिक व मौखिक स्तर की परीक्षा ली गई। उर्तीर्ण प्रतिभागियों को कलर बेल्ट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य प्रशिक्षक व परीक्षक रेंसी मुक्तिपद शतपथी ने बताया कि उत्तीर्ण छात्रों में येलो बेल्ट तनुश क्षेत्री, ऑरेंज बेल्ट सुहान बख्श, बानी श्री शालानी, शीन बख्श, शौर्य चौधरी, अमीश थापा, प्रणव सकलानी, कुशाग्र आहुजा, नंदिनी चौधरी, इशान गुप्ता, किआन गुप्ता, ब्लू बेल्ट अध्ययन जोशी, दिव्याश्री सिंह, दिव्यांश सिंह, परपल बेल्ट शौर्य राणा, विनय पुंडीर, हिमांगी अधिकारी, ब्राउन तृतीय में के कोस्तुभ व ब्राउन प्रथम में दिविज पंडित शामिल थे।