News UpdateUttarakhand

नड्डा के प्रस्तावित दौरे का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत, अध्ययन दौरे मंे शिरकत की अनुमति पर जताया अभार

देहरादून। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रस्तावित राज्य प्रवास का स्वागत किया है। वहीं इसी तिथि पर भट्ट को अपने पूर्व निर्धारित संसदीय समिति अध्ययन दौरे में शामिल होने की अनुमति राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदान की है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने श्री नड्डा जी के कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए बताया कि 15 अप्रैल को उनका यह एक दिवसीय दौरा होना है। इस दौरान वे ऋषिकेश एम्स के 5 वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत कर उनके आगमन का समस्त देवभूमिवासियों की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन किया है। साथ ही कहा कि हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्थापित तीर्थनगरी का यह संस्थान श्री नड्डा जी के कर कमलों से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों की पांचवी पीढ़ी सेवा के लिए समर्पित करने जा रही है।
उन्होंने श्री नड्डा से बातचीत में उन्हें जानकारी दी कि उनके ऋषिकेश कार्यक्रम के दौरान ही उनका उद्योग संबंधित संसदीय समिति का अध्ययन दौरा पूर्व निर्धारित है। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के महत्वपूर्ण स्थानों पर होने वाले इस संसदीय दौरे को बेहद अहम बताया। वहीं उन्हें समिति के इस दौरे में शामिल होने के लिए अपनी अनुमति प्रदान की। श्री भट्ट ने बताया कि श्री नड्डा जी अनुमति से इस तिथि में वह आसाम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों के प्रवास पर रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button