News UpdateUttarakhand

भाजपा प्रवक्ता ने हरीश रावत के बयान पर किया पलटवार

देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा दिये गये बयानों मंे उत्तराखण्ड सरकार को दिल्ली से चलाने का जो आरोप लगाया वो निराधार व असत्य है। सरकार अपने फैसले को जनहित में उतराखण्ड की भैगौलिक परिस्थिति को देखकर व समझ कर लेती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का हर फैसला सोनिया परिवार देता है। जिस बात को हरीश रावत जी ने खुद स्वीकार किया है। साथ ही उन्होने अप्रत्यक्ष रूप से फिर दुबारा उन नेताओं पर कटाक्ष किया। जो भाजपा से कांग्रेस में जा चुके है। उन्होंने कहा कि भाजपा के उजाड़ बल्द कांग्रेस में आ तो गये है या आना चाहते है मैं उनको कांग्रेस में अहमियत नहीं दूंगा। इससे यह प्रतीत होता है की कांग्रेस के अन्दर हरीश रावत जी की लडाई यथावत जारी है। आज हरीश रावत जनता से ताकत मांग रहे हैं। जनता ने 2012 से 2017 तक कांग्रेस को ताकत दी, उससे पूर्व हुए चुनाव मे 2002 से 2007 तक ताकत दी। देश व प्रदेश में 55 से 60 वर्ष तक ताकत दी। क्या यह ताकत वह उत्तराखण्ड को लुटने के लिए, उत्तराखण्ड को भष्ट्राचार के दल-दल में फंसाने के लिए या अपने परिवार को रोजगार देने के लिए किस चीज के लिए ताकत मांग रहे है ? शायद वह यह भूल गये, 2012 से 2017 तक जब उन्हें ताकत दी थी तो उन्होने अपनी सरकार बचाने के लिए इस हद तक चले गये थे कि उन्होने उत्तराखण्ड को लूट-खसोट व बर्बाद करने की बात कह डाली व अन्त मे यह कहा कि मेरी कुर्सी बचा लों। इस बात का पर्याप्त सबूत जनता के समक्ष है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button