अपने घर में उजाला होने के तभी मायने हैं, जब आस-पड़ोस में अन्य घरों में भी उजाला होः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टेªट के ऋषिपर्णा सभागार में दीवाली के उपलक्ष्य में कलेक्टेªट परिसर के कार्यालयों और राजस्व विभाग के कार्मिकों से मुखातिब होते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके घर में उजाला होने के तभी मायनें हैं, जब आस-पड़ोस में रहने वाले अन्य घरों में भी उजाला हो। इसके लिए जरूरी है कि कलेक्टेªट परिसर के सभी लोग इस बात को गांठ बांध लें कि दूर-दराज से जब कोई व्यक्ति कलेक्टेªट में किसी काम कराने के उद्देश्य से आता है तो वह बड़ी उम्मीदभरी निगाह लेकर आता है और हम सबका यह परम कर्तव्य है कि हम उसकी उस उम्मीद को बरकरार रखें, कलेक्टेªट की विश्वसनीयता को बनाएं रखें। प्रत्येक आगन्तुक के कार्य को प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करें।
उन्होंने कोरोना महामारी से दिंवगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमने महामारी से कुछ लोगों को जरूर खो दिया है, लेकिन जनपद में जिस तरह से विभिन्न विभागों विशेषकर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, खाद्य आपूर्ति, डेयरी विभाग, प्रांतीय रक्षक दल जैसे फ्रन्टलाईन तथा अन्य सभी विभागों के सामुहिक प्रयासों से कोरेाना को नियंत्रित करने में लगातार प्रयास किया गया है और कर रहे हैं यह बड़े संतोष की बात है।
हमें यह ध्यान रखना होगा कि दुःख के क्षण बड़े क्षणिक होते हैं और हम कोरोना महामारी की वर्तमान कठिनाई से शीघ्र ही उभरेंगे और पूर्व की तरह अपने सामान्य जीवन को जी पाएंगे। इसके लिए सभी को अपनी ओर से सहयोग करने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टेªट के कर्मचारियों ने जिस तरह से ई-आफिस बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया वह बहुत ही काबिले तारीफ है। और इसी तरह आगे सभी तहसीलों को भी ई-आफिस प्रणाली से जोड़े जाने के लिए इसी तरह के सहयोग नितांत आवश्यकता है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय और प्रोटोकाॅल जी.सी गुणवंत ने भी ई-कलेक्टेªट आफिस बनोन में कार्मिकों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की तारीफ करते हुए दीपावली की शुभकामना दी। इसके अतिरिक्त ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट कुसुम चैहान, अपर नगर मजिस्टेªट मायाराम जोशी, उप जिलाधिकारी अवधेष कौशल, प्रेमलाल व गोपालराम बिनवाल सहित कलेक्टेªट परिसर के विभिन्न कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित थे।