AdministrationUttarakhand

बलात्कार और पोक्सो अधिनियम के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 28/04/2022 को थाना सेलाकुई क्षेत्रातर्गत निवासरत वादी द्वारा थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री पीड़िता उम्र 14 वर्ष  विगत 10 वर्षो  से सेलाकुई क्षेत्र में निवास करती है और सेलाकुई मे एक स्कूल मे कक्षा 10वी मे पडती है तथा अभियुक्त ॠतिक रावत नाम के लडके ने स्टांग्राम के माध्यम से मेरी नाबालिग पुत्री से सम्पर्क किया और उसको विस्वास मे लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के संबंध में थाना सेलाकुई प्राप्त हुई थी जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर नामजद अभि0 ॠतिक रावत के विरुद्द सुसंगत धाराओ भादवी व पोक्सो अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक  आरती कलूडा के सुपुर्द की गई एवं अभियोग में अभियुक्त ॠतिक रावत को वांछित किया गया था!
    अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर  गठित पुलिस टीम को  थाना क्षेत्र व अ भियुक्त के सम्भावित स्थानौ में रवाना किया गया!
      गठित की गई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10-05-2022 को वांछित अभियुक्त ॠतिक रावत उपरोक्त को तपोवन रायपुर क्षेत्र से  गिरफ्तार कर बलात्कार और पोक्सो अधिनियम के अभियोग का निस्तारण/अनावरण किया गया!
 *नाम पता अभियुक्त*
ॠतिक रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम ठडुंग पो0ओ0 चन्देली थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी हाल निवासी किरायेदार विरेन्दर सिंह तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button