News UpdateUttarakhand

नाबालिग से दुष्कर्म करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 15 मई को एक महिला निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी सोयब पुत्र नोशाद निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर तहसील व जिला हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हालाकि पुलिस के अथक प्रयासों से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बीती रात लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया जहंा से उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button