News UpdateUttarakhand

सचिवालय एथलेटिक्स क्लब का अष्टम वार्षिक एथलीट मीट का आयोजन

देहरादून। सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड में अष्टम् सचिवालय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित  सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के संतोष बडोनी अपर सचिव एवं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अजीत सिंह उप सचिव खेल और युवा कल्याण उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में 25 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक आयु के सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता की चैंपियनशिप ट्रॉफी 50 प्लस में जीवन सिंह बिष्ट, 40 प्लस में आई0पी0 सिंह, दीपक सिंह बिष्ट, 30 प्लस में टिकराज सिंह, महिला वर्ग 30 प्लस में चंपा कोरंगा, 40 प्लस में बिमला आर्य, और उर्वा रावत द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की गई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चंद जोशी महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी उपाध्यक्ष रीना शाही कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह धींगा संयुक्त सचिव भुवन जोशी, कार्यालय सचिव सुभाष लोहनी, मीडिया प्रभारी निधि ऑडिटर प्रमिला टम्टा, सहित गोदावरी रावत, विद्या दत्त जोशी, गजपाल सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button