crimeNationalNews UpdatePoliticsUttarakhand

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया पुतला दहन

देहरादून। आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना में प्राण गवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा आयोजित की गई।
    शोक सभा  में उत्तराखंड प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। लैंस डाउन चौक में पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला दहन किया।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को आहत किया है इस प्रकार की आतंकी हमले के द्वारा आतंकवादियों ने देश में अशांति का माहौल पैदा किया है जिससे पूरा देश इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कदम के साथ निर्णय करने के लिए केंद्र सरकार से निवेदन करता है इस आतंकी घटना में निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है, इस अमानवीय कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।
      शोक सभा में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार दर्जा धारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला मधु भट्ट विनोद उनियाल श्याम अग्रवाल मेयर सौरभ थपलियाल निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल भगवत प्रसाद मकवाना शाहदाब शम्स सभी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों को  श्रद्धांजलि अर्पित की।
     महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल सुनील शर्मा संध्या थापा संतोष सेमवाल राजेश कंबोज संदीप मुखर्जी संकेत नौटियाल गोविंद मोहन उमा नरेश तिवारी मोहित शर्मा प्रदीप कुमार अक्षत जैन आशीष शर्मा सुमित पांडे सुषमा कुकरेती अर्चना बागड़ी राजेश बडोनी कुलदीप पंत यासमीन आलम शहजाद खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button