AdministrationNews UpdateUttarakhand
RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन की गई आयोजित :-अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक
देहरादून। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया की देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और माननीय मुख्यमंत्री जी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन आयोजित की गई l जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने मैराथन में प्रतिभाग किया l
21 किमी में कुल 3255 (3027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5100 (4351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैराथन के साथ ही Theme Awareness हेतु आयोजित 03 KM की Fun Run भी आयोजित की आयोजित की गई जिसमें माननीय मुख्यमंत्री व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया l
हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये ।
माननीय मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा मैराथन को फ्लैग ऑफ किया । इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला जी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी VOID द्वारा समा बांधा गया।* गौरव मनकोटी ( सीधे पहाड़ )रेप कर युवाओं का का मनोरंजन किया l
प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मैराथन रूट पर व्यापार मंडल एवं स्वयं सेवकों के सहयोग से वाटर पॉइंट्स एवं फिजियोथेरेपी पॉइंट्स प्रतिभागियों का उत्सावर्धन करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सड़कों पर आएं।*