AdministrationHealthUttarakhand
जनपद देहरादून में रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर नहीं किया जाएगा कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन
देहरादून। सोमवार 23 अगस्त 2021 को जनपद में वृहद टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्घाटन पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं डॉ धन सिंह रावत माननीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर निकट रिस्पना पुल देहरादून में प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। इस विद्यालय में जम्बो सेशन बनाया गया है, जिसमे पाँच टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।
23 अगस्त के इस वृहद अभियान में जनपद में कुल 1 लाख लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 50 हज़ार लाभार्थियों हेतु ऑनलाइन स्लॉट की सुविधा रखी गई है जबकि 50 हज़ार लाभार्थियों हेतु ऑन द स्पॉट सुविधा दी गई है। यानी 50 हज़ार लोगों को टीकाकरण सत्र पर ही पंजीकृत करते हुए टीका लगाया जाएगा।
वृहद टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक आयु के सभी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं। साथ ही ऐसे भी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं जिनको पहली डोज़ लगाई जा चुकी है और उन्हें दूसरी खुराक लगाई जानी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने कहा कि दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य है, इसी क्रम में वृहद अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि यदि आपके परिवार में या आस पड़ोस में ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कोविड का टीका अभी तक नहीं लगाया गया है, तो कृपया 23 अगस्त के वृहद टीकाकरण अभियान में उन्हें टीका अवश्य लगवाएं। तभी हम स्वयं सुरक्षित रह सकते है तथा दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।