AdministrationUttarakhand
बिजली विभाग ने सुखी नदी के किनारे पर प्लेट फार्म बनाकर लगभग 50 लाख रूपये की कीमत का ट्रांस्फाॅर्मर रखा
हरिद्वार। खडखडी श्रैत्र मे जनता को होने वाली बिजली की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है दरसल हरिद्वार में डाली गई भूमिगत बहुत परियोजना सम्पूर्ण हो गई है किन्तु खडखडी श्रैत्र के सुखी नदी पर बनने वाले पुल के विस्तार के कारण नदी के पश्चिमी उतरी किनारे पर लगाये जाने वाले टारास्फारमर वाले स्थान पर पुल निर्माण के लिए बिजली विभाग द्वारा संगरूर धर्मशाला के पास सीमेंट प्लेट फार्म वनाया गया था जिसे अस्थाई पुल वनाने के कारण तोडना पड़ा था चुकी कुम्भ के कारण सभी अधुरे काम रोक दिये गये थे इसलिए यहा रखा जाने वाला टाफारर्मर भी नही रखा जा सका।
इस विषय पर जानकारी देते हुए एस डी ओ तोमर ने बताया आज हमने खडखडी मे सुखी नदी के किनारे पर प्लेट फार्म वना कर लगभग 50 लाख रूपये की किमत का टास्फारपर्मर रखा है जिससे खडखडी श्रैत्र के 4,50 घरो मे सप्लाई दे पायेंगे इस काम आगामी पदों दिनो मे पुरा कर लिया जायेगा जिसमे खडखडी श्रैत्र अनेक घरो मे विधुत कनेक्शन देने का काम अधुरा पडा था इससे पहले खडखडी मे तीन टास्फारपर्मरो से पावर सप्लाई दी जा रही थी उनके स्थान पर अब एक ही जगह से सप्लाई दी जायेगी तोमर ने बताया इस पुरे पोरोजैकट पर लगभग पौने दो करोड़ की लागत आने का अनुमान है इस काम के साथ ही हरिद्वार श्रैत्र मे भुमि गत विधुत परियोजना का काम भी पुरा हो जायेगा।